



सुल्तानपुर पट्टी। राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में फर्नीचर की आपूर्ति व उर्दू मीडियम स्कूल की बाउंड्री वॉल बनाने को लेकर एड० मोहम्मद रफी व पूर्व चेयरमैन जुम्मा भारती ने बाजपुर विधायक व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को ज्ञापन सौंपा।
एडवोकेट मोहम्मद रफी ने बताया कि एस एन शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज में करीब 650 छात्र अध्यनरत हैं ।विद्यालय मे मात्र 150 छात्रो के बैठने के लिए फर्नीचर है सर्दी के मौसम मे छात्रो को चटाई पर बैठकर अध्यन करने मे असुविधा हो रही है ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने विद्यालय मे छात्रो के हित को ध्यान मे रखते हुए विधायक निधि से 400 सेट फर्नीचर उपलब्ध कराने की मांग की।
पूर्व चेयरमैन जुम्मा भारती ने उर्दू मीडियम स्कूल की बाउंड्री वॉल बनवाने को लेकर ज्ञापन में अवगत कराया कि 50 मीटर की बाउंड्री वॉल बन्नी अति आवश्यक है जिससे स्कूल की गरिमा बनी रहे।