-->

*20 साल पुरानी मांग क़ो विधायक ने किया पूरा* *शिव अरोरा ने मकरन्दपुर मे विधायकनिधि से स्वीकृत 25 लाख लागत से बनने वाले टीन शेड के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास*

खबरे शेयर करे -

*20 साल पुरानी मांग क़ो विधायक ने किया पूरा*
*शिव अरोरा ने मकरन्दपुर मे विधायकनिधि से स्वीकृत 25 लाख लागत से बनने वाले टीन शेड के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास*

रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा मे विकास कार्यों क़ो रफ्तार देते हुऐ, विधायक शिव अरोरा ग्राम सभा बरिराई के मकरन्दपुर क्षेत्र मे स्थानीय लोगो कि 20 साल पुरानी मांग क़ो पंख लगते नजर आये।
जहाँ विधायक शिव आरोरा ने 25 लाख कि लागत से सार्वजनिक स्थल पर टीन शेड निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा जहाँ रुद्रपुर क्षेत्र मे विकास कार्य तेज गति से सुचारु है तो वही मकरन्दपुर मे 15 से 20 साल से पुरानी चली आ रही विशाल टीन शेड की मांग क़ो पूरा करते हुऐ विधायक शिव अरोरा ने विधायकनिधि से 25 लाख की धनराशि जारी करते हुऐ टीन शेड निर्माण कार्य का स्थानीय लोगो व गदरपुर ब्लॉक प्रमुख की मौजूदगी मे कार्य आरम्भ किया है।
विधायक शिव अरोरा बोले मकरंदपुर काफ़ी बड़ा क्षेत्र है जहाँ बंगाली समाज के
समय समय पर होने वाले धार्मिक व समाजिक आयोजन के लिये बड़ा शेड नही था, लोगो क़ो अस्थायी व्यवस्था कर अपने आयोजन करने पड़ते थे और बरसात के मौसम मे काफ़ी बार नुकसान भी होता था कार्यक्रम मे बाधा उत्पन्न होती थी।
मगर अब यह विशाल टीन शेड के निर्माण से यहाँ पर होने वाले सकीर्तन, भंडारे धार्मिक कथा व शादी विवाह जैसे कार्यक्रम इस टीन शेड के बन जाने से बहुत व्यवस्थित रूप से सम्पन्न होंगे।

विधायक शिव अरोरा बोले उनका प्रयास जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने का रहा है जिसके चलते लोगो की मांग व क्षेत्र की जरूरत अनुसार लगातार विकास कार्य क़ो गति दी जा रही है। उन्होंने कहा उनके कार्यकाल मे ऐसे ऐसे सड़क निर्माण कार्यों क़ो करवाया गया जो पिछले दो दो दशकों से जर्जर हाल मे थी, वही ताज़ा उदाहरण यह मकरदपुर टीन शेड निर्माण कार्य शुभारम्भ की बात हो तो इसकी मांग बहुत लम्बे समय से चली आ रही थी जनप्रतिनिधि आये चले गये लेकिन किसी ने इनकी मांग क़ो गंभीरता से नही लिया वही विधायक शिव अरोरा ने कहा था आपका टीन शेड निर्माण हम करवा के देंगे तो वही अपने वादे क़ो विधायक अरोरा ने निभाने का कार्य किया है वही टीन शेड भविष्य मे बहुत जनउपयोगी साबित होगा।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, पूर्व मंडी चेयरमैन प्रीत ग्रोवर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश बजाज, बीडीसी मिथलेश चौधरी , प्रधान महेंद्र सैनी , मंडल अध्यक्ष भाजपा सुदर्शन विश्वास, आयुष चिलाना, इंदरपाल सिंह, बाबू राम सैनी, अंजना मण्डल, उत्तम मण्डल, मनु चौधरी, पंकज सरदार,उत्तम राय, आदित्य मंडल, सुभाकर मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -