Homeउत्तराखंडविधायक शिव अरोरा ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में कई स्कूलों को किया...

विधायक शिव अरोरा ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में कई स्कूलों को किया समानित

Spread the love

रूद्रपुर। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021 -22 के निमित्त जेसिस पब्लिक स्कूल के सभगार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा जिला अधिकारी युगल किशोर पन्त द्वारा स्वच्छता की श्रेणी में अवल रहे स्कूलों को पुरस्कार वितरित कर समानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा ने माँ भारती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर रहे दिल्ली पब्लिक स्कूल को समानित किया वही दूसरे स्थान पर पी एस महाराजपुर, तीसरे पर पी एस गंगापुर चौथे पर जी आई सी बरा , पाचवे पर पी एस राघव नगर, छठे पर आर ए एन पब्लिक स्कूल, सातवे पर साई पब्लिक स्कूल , काशीपुर व आठवें पर P.R.B.H.S एकेडमी , काशीपुर रहे। विधायक शिव अरोरा ने स्वछता मानकों में बेहतरीन कार्य करने वाले सभी स्कूलों को शुभकामनाएं दी। विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछ भारत अभियान को से प्रेरणा लेकर अपने स्कूलों को स्वछता की श्रेणी में अवल स्थान पर लाने के लिये जितनी कड़ी मेहनत व अथक प्रयास किये हैं वह बधाई पात्र है। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से हमारे स्कूल जितना सफाई व्यवस्था में ध्यान देंगे उतना ही हमारे स्कूल के बच्चो का स्वास्थ व भविष्य उज्जवल होगा। विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्रवासियों अपील की हम सभी को स्वच्छता अभियान की मुहिम से जुड़ना चाहिए तभी हमारा समाज क्षेत्र आगे बढ़ेगा । विधायक शिव अरोरा ने पुरस्कार पाने वाले सभी स्कूलों को बधाई दी और जो स्कूल पुरस्कार की श्रेणी में नही आ पाये उनको ओर अधिक मेहनत व प्रयास करने की ओर जोर दिया। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी आर्य , खण्ड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही, जेसिस स्कूल के प्रबंधक सुरजीत ग्रोवर, प्रधानाचार्य सुधांशु पन्त, धीरेंद्र हरबोला व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!