Homeउत्तराखंडप्रदेश सरकार की तानाशाही पर बिफरे व्यापारी, 100 फीट काला झण्डा लेकर...

प्रदेश सरकार की तानाशाही पर बिफरे व्यापारी, 100 फीट काला झण्डा लेकर जताया विरोध; जानें पूरा मामला

Spread the love

रुद्रपुर। शहर में जीएसटी अधिकारियों द्वारा सर्वे व कार्यवाही को लेकर व्यापारी मुखर हैं। जिसको लेकर व्यापारियों ने शहर स्थित विधवानी मार्केट में काला दिवस मनाया। इस दौरान व्यापारियों ने 100 फीट काला कपड़ा पकड़कर व काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जानकारी देते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि प्रदेश सरकार के इशारे पर जीएसटी के अधिकारियों द्वारा निरंतर व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा सर्वे आदि कर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा इस मामले में संज्ञान नहीं लिया जाता है तो व्यापारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और पूरा बाजार बंद कर विरोध दर्ज करेंगे।
उन्होंने कहा व्यापारी टैक्ट की मशीन नहीं है, जो सर्वे के नाम पर टैक्ट की वसूली करने में अधिकारी जुटे हुए हैं। सरकार के निर्देशों पर अधिकारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है, जिसे व्यापारी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।


इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, हरीश अरोरा, मनोज छाबड़ा, विजय फुटेला, राजकुमार सिकरी, इंदरजीत सिंह, राजू भुसरी, बंटी बांगा, पवन गाबा पल्ली, प्रांजल गाबा, रजत सेटठी, सागर छाबड़ा, जिम्मी बांगा, राहुल सरीन, अनिल रावत, बलविंदर सिंह बल्लू समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!