विधायक शिव अरोरा ने गत रात्रि बिगवाडा स्थित सीड प्लाट मे लगी भीषण आग से करोड़ो के हुए नुकसान का घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआवजा किया, वही पीड़ित सीड प्लाट स्वामी को सरकार स्तर पर हर सम्भव मदद दिलाने हेतु भरोसा दिलाया, तो सम्बंधित अधिकारी को नुकसान के आकलन हेतु रिपोर्ट तैयार करने को कहा
रुद्रपुर। गत रात्रि बिगवाड़ा स्थित बाबा दीप सिंह फीड कम्पनी व बाबा दीप सिंह तराई सीड प्लांट मे अचानक आग भड़क गयी, जिसमे करोड़ो का गेहूं देखते ही देखते जल के खाक हो गया, वही सुचना मिलते ही आज क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने घटना स्थल का मौका मुआवजा किया व सीड प्लाट स्वामी ब्लविन्दर सिंह विर्क, अनमोल विर्क को इस संकट की घड़ी मे ढाढस बधाया , वही विधायक शिव अरोरा ने पीड़ित सीड प्लांट स्वामी से घटना की जानकारी ली तो जानकारी अनुसार गत रात्रि 2.30 बजे सीड प्लांट से धुआँ उठने की खबर उनको पता लगी वह आनन फानन मे मोके पर प्लांट मे पहुचे तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी ओर उनके द्वारा मोके पर दमकल विभाग को सूचना की गयी ओर वह मोके पर पहुचे बमुश्किल कड़ी मेहनत के बाद 4 से 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया तो वही जिसमे 3 से 4 करोड़ के गेहूं व सीड प्लांट मे नुकसान का पीड़ित द्वारा अंदेशा जताया जा रहा है, इसको लेकर विधायक शिव अरोरा ने दूरभाष पर तहसीलदार से वार्ता की ओर मोके पर संबधित पटवारी से नुकसान के आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया, उन्होंने सीड प्लाट स्वामी को सरकार स्तर पर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाने हेतु अश्वस्त किया ओर कहाँ निश्चित रूप से यह बहुत बडी दुर्घटना है गिनिमित्त रही कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ,लेकिन सीड प्लांट स्वामी का इसमें करोड़ो के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है उन्होंने सीड प्लांट स्वामी को इस संकट की घड़ी मे धैर्य से काम लेने को कहाँ ओर इस दुःख की घड़ी मे हर प्रकार से उनके साथ खडे होने व मदद हेतु भरोसा दिलाया।
इस दौरान भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, राजेश डाबर, मोहित चड्डा, बलविंदर सिंह, अनमोल विर्क, सोनू वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।