फाजलपुर महरोला महापंचायत में बोले विधायक शिव अरोरा : नही उजड़ने देगे गरीबो के आशियाने, न्यायिक लड़ाई व प्रशासन स्तर हर पहलू पर वार्ता कर निकालेंगे समाधान

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। प्रीत बिहार फाजलपुर महरोला में वर्षो से निवास कर लगभग चार हजार परिवार निवास कर रहे हैं उनमें से लगभग 1500 परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा नोटिस आता है कि फाजलपुर महरोला में निवास करने वाले गरीब परिवारों के आशियाने पर बुलडोजर चलाये जाने का नोटिस आया तो आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया लोग संकट में आ गये जिसके समाधान ओर आशियानों को बचाने की लड़ाई के लिये फाजपुर महरोला में महापंचायत का आयोजन हुआ जहां क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा शामिल हुए। विधायक शिव अरोरा ने महापंचायत में कहा ये फाजपुर ओर आस पास में निवास करने वाले हमारे गरीब परिवार जनता जिनके आशियानों पर ध्वस्तीकरण के नोटिस दिये जाने का उनको जैसे ही संज्ञान में आया वो लगातार इसको लेकर अध्ययन कर चर्चा वार्ता करने लगे। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से 2017 में हाई कोर्ट के आदेश आया था जिसके न्यायालय द्वारा स्टेटस को यानी यथा स्थायी बनाये रखने की बात कही थी और 2017 के बाद से गरीब लोगो ने अपने जीवन की जमा पूंजी लगा के जमीन खरीदी ओर आशियाना बनाये ओर वो आशियाना जिला प्रशासन द्वारा सिलिग मुक्त जमीन का सर्टिफिकेट लेने के बाद अपने आशियाने बनाये मगर अभी कुछ दिन पहले उनको बताया गया आपके मकान अवैध है उनको ध्वस्त किया जायेगा । मगर आपका विधायक आपकी सेवा के लिये बना है मेरे इस क्षेत्र में होते हुए किसी भी गरीब का मकान उजड़ने नही दिया जायेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा न्यायिक लड़ाई से लेकर शासन प्रशासन में जहां बात करनी होगी कि जाएगी विधायक शिव अरोरा ने कहा जिला प्रशासन को भी आशियानों को ध्वस्त करने में न जाते हुए समाधान की ओर ध्यान देना चाहिए देश मे नरेन्द्र मोदी की सरकार है जो हर गरीब को उसका घर राशन बिजली देने का काम कर रहे तो फिर यह सम्भव नही की रुद्रपुर में रहने वाले चार हजार परिवार जिसमे लगभग पच्चीस सो परिवार 2017 से पहले से निवास कर रहे हैं । विधायक शिव अरोरा ने कहा अपना विधायक जनता की लड़ाई लड़ना जानता है और प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी की सरकार है जो हर समस्या के समाधान पर कार्य करती है और हमको विश्वास है इस चार हजार परिवार की चिंता भी प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार करेगी और गरीबो के आशियाने को उजड़ने नही दिया जायेगा । विधायक शिव अरोरा ने कहा इसमें प्रशासन के भी अलग अलग पहलू पर अलग अलग मत है कहि इस निर्माण को सही माना गया है और कहि इसको अवैध माना गया है निश्चित रूप से इसके समाधान के लिये हर स्तर पर वार्ता की जाएगी और फाजलपुर निवासियों के आशियाने को उजाड़ा न जाये इसके लिये प्रयास किया जायेगा। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, पार्षद सुशील यादव, भगतजी, हरभजन सिंह, विक्रांत सक्सेना ज़ फरजाना बेगम, त्रिलोचन सिंह, राजवीर, डालचंद, ललित बिष्ट, लालवचन, जसविंदर सिंह, जितेंद्र कोली, ललित बिष्ट, गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़, धर्मेंद्र आर्य आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *