Homeउत्तराखंडविधायक शिव अरोरा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के धरने को बताया झूठ...

विधायक शिव अरोरा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के धरने को बताया झूठ की नोटंकी, बोले; कांग्रेस के जनप्रतिनिधि बने व्यापारियों के हटाये जाने की वजह

Spread the love

रुद्रपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के रुद्रपुर में व्यापारियों के समर्थन में किये गये धरने को रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने झूठ की नौटंकी बताया है। विधायक शिव अरोरा ने मीडिया में जारी बयान में कहा है कि व्यापारी हमारे भाई है और हमारे बीच के है। उनकी रोजी रोटी पर राजनीति करना शोभा नही देता। विधायक ने कहा यह वही कांग्रेस है जिनके कारण आज व्यापिरियो के उजड़ने की नोबत आयी। उस समय के तत्कालीन कांग्रेस के रुद्रपुर विधायक द्वारा उस समय केंद्र की तत्कालीन सरकार द्वारा पास रिग रोड के प्रस्ताव को कैंसिल करने हेतु लिखित चिट्ठी उस समय के मौजूदा कांग्रेस सांसद के माध्यम से केंद्र सरकार को दी, जिसमे सांसद की भी लिखित सहमति शामिल थी और उस समय केंद्र सरकार में मंत्री हरीश रावत ने इस बाईपास को कैंसिल करवाया था। जिसके स्थान पर मिट्टी भरान वाला बॉक्स वाला फ्लाईओवर जो शहर के बीचों बीच छाती चीरते हुए रूद्रपुर को दो हिस्सों में बटाने वाला था। लेकिन केन्द्र में भाजपा सरकार आयी और हमारे उस समय के सांसद भाजपा के भगत सिंह कोश्यारी के माध्यम से हमने फ्लाईओवर को पीलर पर ओर 2019 में सांसद अजय भट्ट के माध्यम से यह प्रस्ताव को पुनः रिग रोड में पास कराने का कार्य भाजपा द्वारा किया गया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि यह कांग्रेस के दोहरे चरित्र को दर्शाता है, यह धरना प्रदर्शन सिर्फ झूठी वाहवाही लूटने जैसे, विधायक ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को खुली चुनौती दी, जिसका वह खंडन करे कि उस समय के पास बाईपास को कैंसिल करवाने में कांग्रेस और उनके उस समय जनप्रतिनिधि शामिल थे। जिसकी वजह से व्यापारियों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा, उनको आजीविका चलने पर संकट खड़ा हो गया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!