पिपीलिया न.1 मे अखण्ड नाम सकीर्तन मे शामिल हुए विधायक शिव अरोरा, बोले हरे कृष्ण नाम श्रवण से मन मे होती है शांति की अनुभूति
रुद्रपुर। पिपीलिया न.1 मे चल रहे अखण्ड नाम सकीर्तन मे शामिल हुए विधायक शिव अरोरा, उन्होंने कार्यक्रम मे पहुंचकर प्रभु चरणों मे नमन करते हुए समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की, इस दौरान कार्यक्रम मे पहुँचने पर कमेटी सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र भेट कर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा का स्वागत किया,
विधायक शिव अरोरा बोले अखण्ड नाम कीर्तन प्रभु की भक्ति मे लीन होने का एक सुखद मार्ग है, जिससे माध्यम से हमारे अंतरमन मे ईश्वर की आराधना का वैराग जागृत होता है, उन्होंने कहा हमारे बंगाली समाज मे अखंड नाम कीर्तन की काफ़ी मान्यता है जो राधा कृष्ण की भक्ति मे स्वयं को जोड़ने का बेहतर माध्यम है, विधायक शिव अरोरा ने बोले ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी सनातन संस्कृति को मुख्य धारा से जोड़ने का बेहतर माध्यम है
कार्यक्रम ने भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, मंडल महामंत्री जगदीश विश्वास, राकेश बाला, ज्योतिष बाला, पीकू राय, ओमियों विश्वास, शांति बाला, जयदेव, शुभनकर आदि लोग मौजूद रहे।