![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241202-WA0013.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2023/10/AKANKSHA-AUTOMOBILES-R-PVT.-LTD.-scaled-1.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2023/10/20x12-krishan-hospital-rudrapur_240405_213713.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2022/01/LSC-Kumar315x315.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2022/01/new-medicity.jpeg)
घर में घुसकर फायरिंग व जान से मारने की धमकी
रुद्रपुर -बीती रात दर्जन भर से अधिक लोगों ने एक घर में घुसकर फायरिंग की और धारदार हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा होने पर हमलावर वहां से फरार हो गए। पीड़ित परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी गई तहरीर में संदीप पांडेय पुत्र घनश्याम पांडेय भदईपुरा वार्ड नंबर 14 निवासी ने बताया कि एक जनवरी की रात प्रार्थी के घर पर उसकी माता जी और छोटे भाई की पत्नी घर पर थी। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग 15-20 साथियों को लेकर उसके घर पर आ गए और गाली गलौज करने लगे। इसके साथ वह हमलावर हाथ में तलवार और डंडे लेकर गेट पर मारने लगे तथा उन लोगों द्वारा फ़ायरिंग भी की गई,और जान से मारने की धमकी देकर व तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। जिससे परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने कहा कि उक्त आरोपी आपराधिक किस्म के व्यक्ति है। इसकी सूचना 112 पर दी गयी। सूचना के उपरांत मौके पर स्थानीय पुलिस बल भी पहुंच गया था । जिसने घटनास्थल का मुआयना किया । पीड़ित ने कहा कि उक्त व्यक्तियों से मुझे व मेरे परिवार को जान व माल का खतरा है। इनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की कृपा करें।
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241030-WA0012.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241031-WA0013.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241108-WA0005.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241108-WA0004.jpg)
![](https://vasundharadeep.news/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241108-WA0003.jpg)