खाईखेड़ा व बरखेड़ी गांव में धधकती छह भट्टियां तोड़कर आबकारी विभाग ने 16 हजार किग्रा. लहन नष्ट किया
काशीपुर। खाईखेड़ा व बरखेड़ी गांव में धधकती छह भट्टियां तोड़कर आबकारी विभाग ने 16 हजार किग्रा. लहन नष्ट कर 440 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 6 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। आबकारी आयुक्त एवं जिला अधिकारी के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम खाईखेड़ा व बरखेड़ी में धधकती छह भट्टियां तोड़कर 16 हजार किग्रा. लहन नष्ट किया। साथ ही 440 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 6 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए। टीम में आबकारी निरीक्षक काशीपुर, आबकारी निरीक्षक खटीमा, आबकारी निरीक्षक बाजपुर व जनपदीय प्रवर्तन दल सहित आबकारी कार्मिक शामिल रहे।