नानकमत्ता। रंजिश के चलते चाचाओं ने सगे भतीजो पर किया धारदार हथियारों से जानलेवा हमला
चारपाई पर सो रहे थे दोनों भाई, हमलावरों ने सोते पर किया धारदार हथियार से हमला, एक की मौत, एक गम्भीर ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से ली घटना की जानकारी।
नानकमत्ता। बीती देर रात घर के कमरे में चारपाई पर सो रहे दो सगे भाईयों पर दो लोगों मे धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गम्भीर घायल कर दिया जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दुसरे घायल को चिकित्सालय ले जाया गया है,जिसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।
शनिवार को पुलिस ने जानकारी में बताया की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चैतुवाखेड़ा निवासी स्वरुप सिह पुत्र महेन्द्र सिह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया हैं कि उसके दो सगे भाई मलकीत सिह पुत्र महेन्द्र सिह एवं मिल्खा सिह उर्फ मिला पुत्र महेन्द्र सिह जमीन जायदाद को लेकर रंजिश रखते है, बताया कि 23 अगस्त 2024 की बीती रात पीडित व उसके परिवार खाना खाकर सो रहे थे,उसके दोनों पुत्र बलविन्दर सिह पुत्र स्वरुप सिह तथा बंटी पुत्र स्वरूप सिह अन्दर कमरे में चारपाई पर सो रहे थे,तथा वह कमरे के बाहर चारपाई पर सो रहा था । रात लगभग 11 बजे अचानक से मलकीत सिह व मिल्खा सिह ने उसके दोनों सोते हुऐ पुत्रों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया । इससे पहले कि कुछ समझ पाते उक्त मलकीत सिह व मिल्खा सिह घटना कर मौके से फरार हो गये । घटना के बाद दोनों घायलो को 108 ऐंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल खटीमा ले जाया गया । जहां बलविन्दर को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया । वहीं घायल बन्टी की हालत गम्भीर बनी हुई है । पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर नामजद दोनों आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(1) ,109 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। घटना कर दोनों आरोपी मौके से फरार चल रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, झन्कईया थाना अध्यक्ष झनकाईया अनिल जोशी, उप निरीक्षक कीर्ति भट्ट,सिपाही प्रकाश आर्या पुलिस बल के साथ अपना स्थल पर पहुंचे जहां पुलिस ने पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली है। इधर मामले में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।