शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा से शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्र हुए शुरू
काशीपुर। शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा से शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्र शुरू हो गए हैं। कलश स्थापना के साथ ही घरों से लेकर मंदिरों तक सप्तशती के मंत्र गुंजायमान हो रहे हैं। मां दुर्गा की आराधना के लिए शहरवासी सुबह से ही मंदिर में दर्शन को पहुंच रहे हैं। मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही घरों में भी मातारानी की पूजा शुरू कर दी गई है। मंदिर परिसरों को फूलों और बिजली की झालरों से सजाया गया है। सुबह चार बजे से ही मंदिरों में मातारानी की पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया। नगर के मां मनसा देवी मंदिर, माता महाकाली मंदिर, गायत्री देवी मंदिर, दुर्गा मंदिर, शीतला माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, चामुण्डा देवी मंदिर, महिषासुर मर्दिंनी मंदिर, बालसुंदरी देवी मंदिर समेत शहर के सभी
मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने को अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये। सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।