इन्वेस्टर सम्मिट 2023 को लेकर डीएम ने ली बैठक
डीएम ने जनपद में निवेश के लिये उद्योगपतियों को आमंत्रित किया
रुद्रपुर जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में उद्योग मित्र एवं ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2023 हेतु जनपद को प्राप्त निवेश एवं लैंड बैंक के लक्ष्य की प्रगति के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कार्यालय सभागार में किया गया। जिसमें महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद को 3000 करोड़ के निवेश का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष अतिथि तक 1880.58 करोड़ के निवेश प्राप्त हो चुके हैं. महाप्रबंधक द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त रेखीय विभागों से अनुरोध किया गया कि उनके क्षेत्रीय अधिकारियों अथवा कार्यालय में संपर्क करने वाले ऐसे व्यक्ति जो भविष्य में विनिर्माण, सेवा क्षेत्र के साथ-साथ मॉल, स्कूल, हॉस्पिटल आदि औद्योगिक गतिविधियों में निवेश करना चाहते हैं तो उनकी सूचना महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उधम सिंह नगर कार्यालय को अवश्य दें ताकि जनपद को प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने में सहायता मिल सके बैठक में उपस्थित क्षेत्र प्रबंधक सिडकुल पंतनगर द्वारा अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि जनपद में राज्य का सबसे बड़ा लैंड बैंक बनाए जाने की प्रक्रिया गतिमान है जिसमें खुर्फिया फॉर्म की 1000 एकड़ भूमि व काशीपुर क्षेत्र में 800 एकड़ भूमि चिन्हांकन सहित कुल 6000 एकड़ भूमि को लैंड बैंक हेतु चिन्हित किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल काशीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि कुल काशीपुर में 5000 करोड़ के नए निवेश एवं 890 करोड़ के एक्सपेंशन सहित कुल 5890 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल पंतनगर एवं एसडीम रुद्रपुर द्वारा अवगत कराया गया कि छतरपुर में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत रेलवे गुड्स सेट का निर्माण किया जाना है, जिससे जनपद में स्थापित होने वाले उद्योगों को ट्रांसपोर्टेशन में अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा समस्त औद्योगिक संस्थानों से अनुरोध किया गया कि उनके संपर्क में आए ऐसे उद्यमी जो जनपद में औद्योगिक निवेश के इच्छुक हैं वह इसकी सूचना संकलित कर उपलब्ध करा दें। इसी क्रम में केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक कुमार बंसल द्वारा विभिन्न इकाइयों के 488 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव उनको उपलब्ध कराए गए हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल सितारगंज द्वारा अवगत कराया गया कि सिडकुल में अतिवृष्टि के समय पर सिडकुल भूमि का कटाव होने लगता है जिससे सड़कों के साथ-साथ साइड भूमि को भी काफी नुकसान होता है। डीएम ने क्षेत्र प्रबंधक सिडकुल को निर्देशित किया गया की भूमि की नपाई करने के उपरांत प्रस्ताव तैयार करें जिस पर क्षेत्र प्रबंधक सिडकुल द्वारा अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि सिंचाई विभाग द्वारा उक्त भूमि का प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है। औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा अनुरोध किया गया कि जब भी डीएम अथवा अन्य विभागीय अधिकारी किसी औद्योगिक क्षेत्र की विजिट करें तब वह संबंधित क्षेत्र के औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों को भी अवगत करा दें ताकि औद्योगिक प्रतिनिधि क्षेत्र की स्थिति को भलीभांति जानते हैं।
डीएम द्वारा सदस्य सचिव एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य रेखीय विभागों को निर्देशित किया कि उनके विभाग में औद्योगिक निवेश के संबंध में संपर्क करने वाले व्यक्तियों की हर प्रकार से सहायता एवं कार्य तीव्र गति से करते हुए अन्य कार्यों हेतु मार्गदर्शन दिया जाए। डीएम ने औद्योगिक भूमि परिवर्तन अथवा अन्य कार्य जो जिला प्रशासन अथवा कलेक्ट्रेट से संबंधित प्रकरणों आदि के त्वरित गति से निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित किया ताकि भूमि परिवर्तन की अतिरिक्त अन्य प्रशासनिक स्तर के कार्य त्वरित गति से संपादित किये जा सके। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिये कि वह अपने कार्यालय में औद्योगिक परामर्श केन्द्र की स्थापना करना सुनिश्चित करें और हेल्पलाईन नंबर भी जारी करें ताकि उद्यमी को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वह उसे नंबर पर कॉल कर समस्या के समाधान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर समिट हेतु प्राप्त लक्ष्य हम सब का लक्ष्य है, जिस टीम भावना के साथ कार्य कर पूर्ण किया जा सकता है। उन्होने कहा कि हम टीम भावना से कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर लक्ष्य से अधिक प्रगति प्राप्त करना संभव होगा।
बैठक में क्षेत्र प्रबंधक सिडकुल पंतनगर उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, अध्यक्ष केजी सीसीई अशोक कुमार बंसल, अध्यक्ष एस ए डब्ल्यू एस श्री कर सिंह श्री कृष्ण कुमार सत्यवाली अध्यक्ष स्सीवा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं औद्योगिक क्षेत्र संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।