



महिला समेत पांच लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंपी तहरीर
काशीपुर। एक महिला ने महिला समेत पांच लोगों पर घर में पथराव करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी मधु पत्नी करतार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने बच्चो के साथ घर में अकेली रहती है। बीती 24 दिसंबर को रानी पत्नी वचन सिंह व उसके बेटे वंश ने उसके घर पर पथराव किया, जिसके लोहे के गेट पर भी निशान बने हुए है।कहा कि जब उसने पथराव का विरोध किया तो रानी पत्नी वचन सिंह, उसके पुत्र वंश व चमन सिंह पुत्र धर्मसिंह व उसके पुत्र सौरभ व शनि उसके साथ मारपीट करने पर आमादा हो गये तथा गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।