



रुद्रपुर। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने डॉ बी आर अंबेडकर जन सेवा एवं शिक्षण विकास समिति के सदस्यों तथा नगर निगम रुद्रपुर के पार्षदों के साथ मेन बाजार सहित नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा, आदर्श कालोनी एवं सुभाष कालोनी स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इससे पूर्व बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण और धूप बंदना भी की गयी। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि बाबासाहेब ने तीन मंत्र दिए थे शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। आज हमें इस विचारधारा पर चलना होगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगां। बाबा साहब ने ने अपने बुद्धिमत्ता से देश में सबसे बड़ा बदलाव लाने का काम किया। उनके द्वारा बनाये गये संविधान से करोड़ों लोगों के जीवन में जो परिवर्तन आया है। बाबा साहेब की बदौलत ही आज नागरिकों को उनके अधिकार मिले हैं। वंचितों को आगे बढ़ने का मौका मिला है। हम सब को आज बाबा साहब अंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। अंबेडकर जी के विचारों पर चलने वाला एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा ही है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकारों ने बाबा साहब की स्मृतियों से जुड़े स्थानों को सहेजकर पंचतीर्थ का निर्माण किया है। वास्तव में पंचतीर्थ का निर्माण ही महामानव को सच्ची श्रृद्धांजलि है। इस अवसर पर रामस्वरूप भारती, छोटेलाल,अयोध्या प्रसाद, आजाद, डीपी सिंह,नरेश सागर,बृजपाल सिंह, कांता प्रसाद सागर,केवल कृष्ण भारती,पार्षद विधान राय, निमित्त शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुशील चौहान, अंबर सिंह, बबलू सागर, विनय विश्वास, शैलेंद्र रावत, जितेंद्र यादव, भुवन गुप्ता,विनय विश्वास सुनील कुमार बाबा, पिंटू कुमार सुरेंद्र कुमार दीपक सागर, संदीप सागर,अरुण कोली आदि लोग मौजूद रहे ।।