



पुलिस ने अवैध तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
काशीपुर। कोतवाली के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने अवैध तंमचे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार को रात्रि संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु चैकिंग के दौरान पुलिस ने काशीपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जुनैद उर्फ कुंजा पुत्र रईस निवासी मौहल्ला अल्लीखां काशीपुर को एक नाजायत तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। जुनैद के विरूद्व कोतवाली में एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी,
कांस्टेबल अनिल कुमार, सुरेन्द्र सिंह व जगदीश भट्ट थे।