*सावन के दूसरे सोमवार पर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयो में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़*
काशीपुर। सावन के दूसरे सोमवार को आज भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान शिवालय हर-हर बम-बम के जयघोष से गूंज उठे। शिव भक्तों ने फल-फूल, बेलपत्र, दूध, दही, शहद, तिल और भांग-धतूरा अर्पित कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वहीं, क्षेत्र में कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र से बड़ी संख्या में शिवभक्त डाक कांवर लाने हरिद्वार गये हैं, डाक कांवर का जत्था मंगलवार सुबह काशीपुर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेगा। इस बार मंगलवार को शिवरात्रि होने की वजह से मंदिरों में मंगलवार को भी जलाभिषेक की तैयारियां की गई हैं।