लापता भाईयों की बरामदगी को लेकर तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, SSP पंकज भट्ट से मिले पूर्व विधायक ठुकराल

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर/हल्द्वानी। पेपर देने के लिए रूद्रपुर से हल्द्वानी गये दो सगे भाईयों का आज तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। मामले को लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ परिजनों ने नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात कर लापता भाईयों का शीघ्र पता लगाने की मांग की। बता दें राजा कालोनी ट्रांजिट कैम्प निवासी रामलखन पुत्र उन्नति देव प्रसाद का रविवार को हल्द्वानी के खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने के लिए गया था। रामलखन के साथ उसका भाई राजकुमार राठौर भी था। दोनों घर से बाइक संख्या यूके 06-ए-8391 पर गये थे। परीक्षा केन्द्र पहुंचने के बाद दोनों ने घर पर सकुशल पहुंचने की सूचना भी दी थी। लेकिन इसके बाद दोनों घर नहीं पहुंचे। देर रात तक जक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। दोनों के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद थे। सभी संभावित जगहों पर तलाश करने के बावजूद कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने सोमवार को हल्द्वानी की भोटिया पड़ाव चौकी पहुंचकर मामले की तहरीर दी। दोनों भाईयों को लापता हुए आज तीसरा दिन है लेकिन अभी तक न तो दोनों भाईयों का पता चला है और न ही उनकी बाइक का पता चल पाया है। दोनों भाईयों के लापता होने से परिजनों में हड़कम्प मचा है। परिजन दोनों भाईयों के साथ अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं। मामले को लेकर आज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ परिवारजनों ने नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात कर लापता भाईयों का शीघ्र पता लगाने की मांग की। जिस पर एसएसपी ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया। उन्होंने दोनों लापता युवकों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन टेªस कर उनका जल्द से जल्द पता लगाने को कहा। एसएसपी से मिलने वालों में लापता राजकुमार व रामलखन के पिता उन्नति देव, भाई जगदीश प्रसाद व महेश कुमार, नंद किशोर चौहान, एनपी मौर्या, दंगल सिंह आदि भी शामिल थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *