राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण ट्रैक्कर मोबाइल ऐप एवं डैशबोर्ड की एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। डा० ए०पी०जे०अब्दुल कलाम आजाद सभागार कक्ष कलैक्ट्रेट में प्रातः 10:00 बजे से राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण ट्रैक्कर मोबाइल ऐप एवं डैशबोर्ड की एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार से पोषण ट्रैक्कर टीम से श्री अंकित वालिमान, मैनेजर, श्री हेमन्त सति, मैनेजर, निदेशालय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, देहरादून से श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही कार्यक्रम का आयोजना जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री अंकित वालिमान, मैनेजर द्वारा पोषण ट्रैक्कर ऐप को संचालित करने एवं ऐप में आ रही समस्याओं का निदान भी किया गया। पोषण ट्रैक्कर ऐप का प्रयोग आगंनवाडी कार्यकत्रियों, सुपरवाइजरों, एन०एन०कार्मिकों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें आंगनवडी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्रों का डाटा रिकार्ड किया जाता है। जिसमें आंगनवाडी केन्द्र में उपस्थित बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का वनज, होम विजिट रिपोर्ट, आधार से पंजीकृत लाभार्थी (गर्भवती/धात्री), प्री-स्कूल में प्रतिदिन की जा रही गतिविधि, टी0एच0आर0 वितरण, आंगनवाडी कार्यकत्रियों की उपस्थिति, बच्चों की दिये जाने वाले स्नैक्स का रिकार्ड, वी०एच०एस०एन०डी० सी०बी०ई० गतिविधि आदि प्रतिदिन की गतिविधियों का प्रतिदिन डाटा अपडेट किया जाता है एवं उक्त डाटा का मूल्यांकन सुपरवाईजरों, एन०एन०एम० कार्मिकों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा भी पोषण ट्रैक्कर ऐप द्वारा किया जा रहा है। पोषण ट्रैक्कर ऐप का उद्देश्य है कि प्रत्येक लाभार्थियों का डाटा ऑनलाइन रिकार्ड हो सके एवं उन्हे योजनाओं का पूर्णत्य लाभ मिल सके। उक्त कार्यक्रम में कुमाऊ मण्डल के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर एवं एन०एन०एम० कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थिति दी गयी


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *