रुद्रपुर। सहकारी प्रबन्ध संस्थान देहरादून के द्वारा किसानों की आय मे वृद्धि किये जाने के भावना के अनुरुप पूर्वी रुद्रपुर सहकारी समिति बगबाड़ा रुद्रपुर में 3 जून 2022 को तथा फौजी मटकोटा सहकारी समिति फौजी मटकोटा रुद्रपुर में दिनांक 4 जून 2022 को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत कमोडीटीज डेरिवेटिव जागरूकता सम्बंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम सेबी एवं एनसीडीईएक्स संस्थाओं के तत्वावधान में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक डा० आई.ए. खान वरिष्ठ संकाय सदस्य ने बताया कि किसानों को फसलों के उत्पादों का उचित मूल्य समय पूर्व ही मिल जाये, जिसमें किसानों को सरकार की मंशा के अनुसार किसानों के उपज मक्का, (यानी भुट्टा) फसल का अधिक से अधिक मूल्य लिया जा सके। इसमें किसानों की मदद हेतु राष्ट्रीय स्तर की एनसीडीईएक्स संस्था कृषको से उनकी फसलों को क्रय करके राष्ट्रीय स्तर पर एक विशाल बाजार प्रदान कराती है। जिसके माध्यम से किसान अपनी फसलों का वाजिब मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।
डा. खान ने दोनो समितियो के परिसर में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता का श्रेय दोनों समितियों के अध्यक्षों तथा समिति के निदेशक मन्डल एवं किसानों एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया एवं सभी का आभार जताया।