रूद्रपुर का समग्र विकास प्राथमिकताः विकास शर्मा  आवास विकास सुशीला पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर का समग्र विकास प्राथमिकताः विकास शर्मा
आवास विकास सुशीला पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास

रूद्रपुर। वार्ड नं. 39 आवास विकास में स्थित सुशीला पार्क के सौंदर्यीकरण एवं पार्क की दीवारों के जीर्णाेद्धार कार्य का महापौर विकास शर्मा ने वार्ड पार्षद सौरभ राज बेहड़ सहित तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी में नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर वार्डवासियों ने महापौर का फूल मालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों की सराहना की।

इस मौके पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। वार्डों में विकास कार्यों का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह आगे भी निरंतर चलता रहेगा। सभी पार्षदों से वार्डों में विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गये थे, जिन पर कार्यवाही शुरू हो चुकी है। मूलभूत सुविधाओं के साथ- साथ शहर के समग्र विकास पर हमारा फोकस है। हमने कहा था कि नगर निगम केवल सड़क, नाली और सफाई तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसके अलावा भी विकास के नए आयाम शहर में स्थापित किये जा रहे हैं। आने वाले दिनों में शहरवासियों को यहां कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

महापौर ने आगे कहा कि सुशीला पार्क का यह शिलान्यास केवल एक निर्माण कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारे वार्डवासियों के जीवन स्तर और उनकी सामाजिक गतिविधियों को बेहतर बनाने का प्रयास है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सतत सहयोग और मार्गदर्शन के कारण शहर में विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और योजनाओं ने पूरे प्रदेश में विकास की गति को नए आयाम दिए हैं। उनके आशीर्वाद से हम अपने शहर में न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि नागरिकों के लिए बेहतर जीवन के अवसर भी सृजित कर रहे हैं।

महापौर ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पार्कों का निर्माण नहीं है, बल्कि हर नागरिक के जीवन में सुविधा लाना है। मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में हम शहर में कई बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने जा रहे हैं। इस अवसर पर सभी वार्डवासियों से अपील करते हुए महापौर ने कहा कि वे इस पार्क का संरक्षण करें और इसे अपने परिवार एवं बच्चों के लिए एक सुरक्षित और सुंदर स्थल बनाएं।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, महामंत्री पारस चुघ, करन आनंद, गगन दुनेजा, हरीश कुमार, समर्पित ग्रोवर, हरीश आनंद, दिनेश गोस्वामी, विकास सैनी, शंकर जायसवाल, सुमित वार्ष्णेय, चंद्र प्रकाश शर्मा, सोनल प्रिया, अमित कालरा, सत्यम अरोरा, नरेश उप्रेती, गोविंद शर्मा, आकाश रस्तोगी सहित तमाम वार्डवासी मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -