खालिक कालोनी में दो सगी बहनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिलने से कालौनी में दहशत फैली

खबरे शेयर करे -

खालिक कालोनी में दो सगी बहनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिलने से कालौनी में दहशत फैली

काशीपुर। लक्ष्मीपुर पट्टी की खालिक कालोनी में दो सगी बहनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिलने से कालौनी में दहशत फैल गई। घटना के पीछे पुलिस प्रथम दृष्टया तंत्र-मंत्र को मानकर चल रही है। हालांकि जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। शनिवार सुबह ख़ालिक़ कालोनी में राजमिस्त्री अली हसन के घर में उसकी दो पुत्रियां मृत अवस्था में पाई गईं। इस दोहरे हत्याकांड से शहर में सनसनी मच गई। एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके पर निरीक्षण किया व घर के लोगों तथा पड़ोसियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि अली हसन का परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता है। अली हसन की चार पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। मृतका फरहीन (19) व यासमीन (11) अजीबोगरीब हरकतें करती थीं। अचानक चिल्लाने लगती थीं। एसपी अभय सिंह के मुताबिक पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे तंत्र मंत्र की संभावना दिखाई दे रही है। शवों के पास कटा हुआ मुर्गा, कुछ पैसे व खून के निशान भी मिले हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक बहनों के पिता अली हसन अपने एक बेटे को लेकर बुलंदशहर गया हुआ है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने मृतकों की मां व भाई को हिरासत में लिया है।


खबरे शेयर करे -