उत्तराखंड की जनता ने पीएम मोदी के सपने को किया साकार : पुष्कर सिंह धामी

खबरे शेयर करे -

लालकुआं। उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य में प्रचंड बहुमत देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार किया उत्तराखंड की जनता ने जिसके लिए वह पूरे प्रदेश की जनता के आभारी रहेंगे लालकुआं से चुनाव लड़ने के सवाल पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने लालकुआं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार उत्तराखंड में प्रत्येक क्षेत्र में चौमुखी विकास करके प्रदेशवासियों के दिलों में खरा उतरने का प्रयास करेगी। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान जी तोड़ मेहनत करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया।
विदित रहे कि हल्द्वानी से उधम सिंह नगर जनपद की ओर को जा रहे धामी के काफिले को क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन तिराहे के समीप रोक लिया, और अबीर गुलाल लगाकर तथा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री धामी को उत्तराखंड की प्रतीक मानी जा रही ब्रह्मकमल की टोपी पहना कर धामी का स्वागत किया। तथा कहा कि लालकुआं के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट पूर्व में ही घोषणा कर चुके हैं कि वह पुष्कर सिंह धामी के लिए लालकुआं सीट छोड़ने को तैयार हैं, साथ ही यदि धामी लालकुआं से चुनाव लड़े तो क्षेत्र के व्यापारी भी बढ़-चढ़कर उनका सहयोग करेंगे। इस दौरान व्यापारियों ने धामी से लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेतिया, वरिष्ठ भाजपा नेत्री राजलक्ष्मी पंडित, तारा पांडे, सभासद धन सिंह बिष्ट, संजय अरोरा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी संभल, विनोद श्रीवास्तव, पंकज पांडे, आदर्श श्रीवास्तव, विशाल झा,महेश जोशी, निशांत गिरी, सत्येंद्र गंगवार, विनोद बिष्ट और प्रमांशु श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *