हम जमीनें कब्जाने वाले नहीं बल्कि दान करने वाले हैंः मोहन खेड़ा

खबरे शेयर करे -

हम जमीनें कब्जाने वाले नहीं बल्कि दान करने वाले हैंः मोहन खेड़ा

 

रूद्रपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने पत्रकार वार्ता में भाजपा पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर डराने धमकाने का काम कर रहे हैं, लेकिन वह डरने वाले नहीं नहीं हैं। उन्होनें भाजपा मेयर प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि हम जमीने घेरने वाले नहीं बल्कि दान करने वाले हैं।

 

कांग्रेस चुनाव कार्यालय में पत्रकार वार्ताके दौरान मेयर प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग उनके खिलाफ मुकदमे की साजिश रच रहे हैं साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी डराया धमकाया जा रहा है। कांग्रेस का बढ़ता जनाधार देखकर भाजपा के नेता घबरा गये हैं और चुनाव जीतने के लिए गलत हथकण्डे अपने की कोशिश में लगे है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नंबरों को सर्विलांस में लगया जा रहा है ताकि हमारी रणनीति उन्हें पता चल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कारनामों पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। कुछ भी गलत किया तो उसका डटकर मुकाबला किया जायेंगे। मेयर प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जमीनें घेरने वाले नहीं हैं बल्कि जमीनें दान करने वाले हैं। उन्होनें कहा कि भूरारानी के श्मशान घाट की जमीन खेड़ा परिवार ने दान की है, मॉडल कालोनी में हॉस्पिटल बनाने के लिए सिंह सभा को भूमि दान की गयी है। खेड़ा ने कहा कि मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाकर राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है ,जबकि उन आरोपों में कोई सत्यता नहीं है। खेड़ा ने कहा कि मेरा परिवार उन परिवारों में से नही है जो मंदिर के नाम पर जमीन कब्जाकर अपनी स्वार्थ सिद्धि करें। उन्होंने कहा कि हमें जेल का डर दिखाकर कमजोर करने की कोशिश करना चाहते हैं लेकिन हम जेल जाने से डरने वाले नहीं हैं। मेयर प्रत्याशी ने कहा कि भाजपाई इस कदर बौखला गये हैं कि कांग्रेस के पोस्टर तक फाड़े जा रहे हैं।

 

मेयर प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा के मेयर दस साल में कूडे का ढेर नहीं हटा पाये। मात्र तीन महीने में उसी कूड़े के ढेर को डीएम ने हटवा दिया। शहर में जलभराव की समस्या से हर साल व्यापारियों और गरीब परिवारों को नुसान उठाना पड़ता है। शहर में जाम की समस्या को खत्म करने में भाजपा के जनप्रतिनिधि नाकाम साबित हुए हैं । इन्हें जनता के हितों से कोई लेना देना नही है। नैनीताल रोड से उजाड़े गये व्यापारियों को अभी तक पुनर्वासित करने में भाजपा नाकाम रही है। जनता का खून चूसने के लिए अब प्रीपेड मीटर लगाने की तैयार की जा रही है। मोहन खेड़ा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को इस बार मौका दिया तो शहर वासियों को नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाया जायेगा। प्रीपेड मीटर किसी भी सूरत में नहीं लगने दिये जायेंगे। लोहिया मार्केट के उजाड़े गये व्यापारियों को निःशुल्क दुकानें दिलाई जायेंगी।


खबरे शेयर करे -