



पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान आँपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू (गैर जमानतीय वारंट) वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट जनपद बिजनौर यूपी के आदेश के अनुपालन मे वारंटी महेश पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुण्डा को धारा 3(1) जी एक्ट चालानी थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर यूपी में उपरोक्त वारंटी को प्रभारी चौकी सूर्या राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल कुन्दन भौर्याल व राजीव कुमार द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।