



पंतनगर। पंतनगर क्षेत्र में बुजुर्ग के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें बीती 28 मई को वादी मुहम्मद अफजाल पुत्र मुजम्मिल हुसैन निवासी दुकान न0 12 छोटी मार्केट पन्तनगर ने थाने पर आकर सूचना दी कि आर0 के0 सिंह प्रबन्धक तकनीकि यूनिवर्सिटी फार्म पन्तनगर ने उसके पिताजी मुजम्मिल हुसैन उम्र 85 वर्ष के साथ मारपीट गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने आयी वादी की पत्नी के साथ छेडछाड भी की। अभियुक्त द्वारा मारपीट कर उसके पिताजी के दाँत व पैर तोड़ने सम्बन्धित तहरीर थाने में दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना पन्तनगर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसपर अभियुक्त राजेश कुमार सिंह उर्फ आर के सिह पुत्र सोमेश्वर सिंह निवासी हाउस न0 1131 टा कालौनी पन्तनगर को उसके घर से गिरफ्तार किया। जहां आवश्यक कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है।