पुलिस ने नाजायज तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद में अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ की तस्करी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक मनोज धौनी चौकी प्रभारी चौकी सूर्या द्वारा चैकिंग के दौरान हरियावाला चौक से आगे आदर्श स्कूल से 50 मीटर आगे रिंकू सिंह पुत्र चोखे सिंह निवासी ग्राम गंगापुर तालाब के पास थाना कुण्डा को एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में
एसएचओ विक्रम सिंह राठौड़, उपनिरीक्षक मनोज धौनी,
कांस्टेबल गिरीश पाटनी व कुन्दन भौर्याल थे।