



काशीपुर। दस और बारह वर्षीय दो बच्चियों से अश्लील हरकतें, मारपीट व गालीगलौज करने के आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्रतापपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि उसकी 10 वर्षीय नातिन उसके घर पर रहती है। 8 फरवरी की शाम वह घर के सामने बेरी के पत्ते तोड़ने गई थी कि तभी यहीं के योगेश पुत्र राजेंद्र ने उसकी नातिन तथा उसकी 12 वर्षीय सहेली के साथ मारपीट की और घने जंगल में ले गया तथा अश्लील हरकतें व गालीगलौज करने लगा। तहरीर के मुताबिक दोनों बच्चियों की तलाश की गई तो योगेश उन्हें छोड़कर भाग निकला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 323, 504 आईपीसी एवं 7/8/9/10 पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।