मारपीट व गालीगलौज करने पर पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
काशीपुर। घर में घुसकर मारपीट व गालीगलौज करने पर पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम रम्पुरा निवासी सिमरन कौर पुत्री अमरजीत सिंह ने कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि बीती छह अक्टूबर की रात करीब आठ बजे गांव का ही भीम सिंह और उसकी पत्नी पूजा कौर गेट तोड़कर घर में घुस आते और मारपीट की। आरोप है कि शराब के नशे में चूर भीम सिंह ने उसे बाल पकड़कर घसीटा और जमकर गालीगलौज की। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।