



रुद्रपुर। बीते दिनों रम्पुरा क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया है।
बता दें बीपी 19 मार्च को चौकी रम्पुरा में नियुक्त विजेन्द्र शर्मा को एक व्यक्ति ने आकर सूचना दी कि चौकी के बगल में ही मन्दिर के पास कुछ रम्पुरा निवासी शराब पीकर हुडदंग मचा रहे हैं।जिस सूचना पर चौकी में नियुक्त कॉन्स्टेबल विजेन्द्र शर्मा कर्तव्यनिष्ठा करते हुए तत्काल मोके पर पहुँचकर हुड़दंगियों को समझाने प्रयास किया गया किन्तु हुड़दंगियों ने उपरोक्त कॉन्स्टेबल को बेरहमी से लाठी डंडों व धारीदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। घायल पुलिसकर्मी को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया गया। पुलिसकर्मी के सिर में 18 टाँके व बायां पैर फैक्चर है व शरीर में भी काफी गम्भीर चोटें हैं। आरक्षी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाने पर FIR NO. 180/2022 धारा 147/149/186 332/353/336/304/ 506 148/333/324/307 IPC बनाम शिवम उर्फ बाली 7 नामजद व अन्य के विरुद्ध दिनांक 20.03 2022 को पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी चौकी रम्पुरा उ0नि0 मंगल सिंह के सुपूर्द की गई। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध व श्रीमान् रुद्रपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन कर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये व वायरल वीडियो से अभियुक्तगणों को तसदीक किया गया व पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए दिनांक 20.03.2022 को 02 नामजद अभियुक्तो गौरव व बंटी कोली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त शिवम उर्फ बाली व रवि उर्फ भूपेन्द्र कोली को आज दिनांक 24.03.2022 को खानपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिशें दी जा रही है। *नामजद व प्रकाश में आये अभियुक्तगणों के गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर कुर्की की कार्यवाही शीघ्र की जायेगी।*
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण:*
1- रवि उर्फ भूपेन्द्र कोली उम्र 20 वर्ष पुत्र कल्लू राम निवासी बार्ड नं0 21 रम्पुरा थाना रूद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर
3- शिवम उर्फ बाली उम्र 20 वर्ष पुत्र पप्पू निवासी वार्ड न0 23 रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर।
*पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. गौरव पुत्र ओमप्रकाश उम्र 21 वर्ष नि० वार्ड 23 बैकरी वाली गली थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर
2. बंटी कोली पुत्र बाल किशन उम्र 24 वर्ष नि0 वार्ड न० 23 रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर
*बरामदगी*
घटना में प्रयुक्त डण्डा व घटना की वीडियो फुटेज
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:*
1. SHO श्री विक्रम राठौर कोतवाली रुद्रपुर
2. SSI श्री सतीश चन्द्र कापडी कोतवाली रुद्रपुर
3. SI श्री सन्दीप शर्मा चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली रुद्रपुर 4. SI श्री मंगल सिंह नेगी- चौकी प्रभारी रम्पुरा कोतवाली रूद्रपुर 5. SI श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह- चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी रुद्रपुर
6. SI श्री अशोक काण्डपाल चौकी प्रभारी बगवाड़ा रुद्रपुर
7.Si श्री हरविन्दर सिह थाना रुद्रपुर
8. का0 1180 महेन्द्र कुमार चौकी रम्पुरा रुद्रपुर
9. का० 1137 अमित जोशी- चौकी रम्पुरा रुद्रपुर
10 का0 549 प्रकाश सिंह चौकी रम्पुरा रुद्रपुर
11 का0 397 सुरेन्द्र सिंह बोरा चौकी रम्पुरा रुद्रपुर
12. का0 821 चन्द्रप्रकाश
13. का0 577 किशन सिंह
14 का0 भूपेन्द्र आर्या