पुलिस ने अंतराराज्यीय ई-रिक्शा चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 6 ई-रिक्शा बरामद

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय ई-रिक्शा चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। जिनके पास से 6 ई-रिक्शा बरामद हुए हैं। बता दें बीती 2 मई को वादी धर्मेन्द्र पुत्र बाबू राम निवासी राजा कालोनी, थाना ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर की लिखित तहरीर 16 अप्रैल की रात 9 बजे ई-रिक्शा चोरी होने की सूचना दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विवेचना एसआई मुकेश मिश्रा को दी। ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु एसएसपी मंजूनाथ टीसी के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी सीसीटीवी फूटेज देखे गये विवेचक द्वारा घटनास्थल शिव नगर वार्ड न0 09 ट्राजिट कैंप थाना से दूरी करीब 1.5 किमी) दक्षिण पश्चिम हल्का ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंह नगर से टावर डम्प उठाने हेतु एसओजी प्रभारी को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया। जिनके द्वारा घटनास्थल शिव नगर वार्ड नं0 09 थाना ट्राजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर व शहर में हुयी अन्य ई रिक्शा चोरी के घटनास्थल के टावर डम्प उठाये गये हैं। शिवनगर वार्ड न0 9 के घटनास्थल का विश्लेषण किया गया तो इसमे मो0नं0 8272817345 जिसकी आईडी फरहा पुत्री चुन्नी मियाँ निवासी चन्दपुरी बिचपुरी बरेली के नाम पर है। तथा दूसरा नं 9719130029 जिसकी आईडी) पप्पू पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला जसोली जिला बरेली उ0प्रदेश के नाम पर है। तीसरा न० 1- 9717661464 जिसकी आईडी मकसूद अली पुत्र गफ्फार अली निवासी मौहल्ला जसौली बरेली के नाम पर है। उक्त नं० ई० रिक्शा चोरी समय घटनास्थल से सम्बन्धित है। सीडीआर का अवलोकन करने पर उक्त नंबर रामपुर तक जाते है। इसके बाद मो०न० 8130923501 व मो0न0 8448036557 से सम्पर्क किया गया है जो कि खालिद पुत्र अलीदार निवासी तेवरखास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश के नाम की आईडी पर है व इसके बाद उक्त नम्बर का सम्पर्क मोबाइल नंबर 9759246899 से हुआ है जिसकी आईडी कासम पुत्र नजाकत पहलवान निवासी तेवर खास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद के नाम पर है। मोहल्ला जसौली के तीनों नम्बर पटानास्थल से रामपुर तक जाते हैं। सीडीआर व टावर डम्प से इस बात की पुष्टि हुयी। जिसके बाद अभियुक्त कासम पुत्र नजाकत पहलवान निवासी तेवर खास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश के घर पर दिनांक 08/06/2022 को मय एसओजी के दबिश दी गयी। अभियुक्त को घर से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के घर से सामने खाली प्लाट से मुकदमे से सम्बन्धित ई0 रिक्शा व अन्य मुकदमे सम्बन्धित ई-रिक्शा के साथ 04 अन्य ई रिक्शा बरामद हुये।

अभियुक्त को मय बरामदा ई रिक्शों के थाना दाखिल किया गया। अभियुक्त तनवीर पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली 02- रोशन उर्फ रोशी पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला जमौली थाना किला जिला बरेली 03- मकसूद अली पुत्र गफ्फार अली निवासी मोहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली उप्रदेश 04- खालिद पुत्र अलीदार निवासी तेवरखास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्रदेश का नाम प्रकाश मे आया है। अभियुक्त तनवीर थाना किला जिला बरेली से एचएस है। फिलहाल पुलिस ने कासम पुत्र नजाकत पहलवान निवासी तेवर खास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है। वहीं तनवीर पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली, रोशन उर्फ रोशी पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली, मकसूद अली पुत्र गफ्फार अली निवासी मोहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली उ0प्रदेश, खालिद पुत्र अलीदार निवासी तेवरखास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्रदेश का नाम प्रकाश में आया है। अभियुक्तों का पूर्व में काफी लंबा आपराधिक इतिहास है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *