







पुलिस ने झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को छीने हुए तीन मोबाइलों के साथ दबोचा
जसपुर। पुलिस ने झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को छीने हुए तीन मोबाइलों के साथ दबोचा है। सोमवार को कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 25 जनवरी को झपटमार गिरोह ने सचिन तोमर से गर्ग हास्पिटल के पास से और 27 जनवरी को शेफाली से कलियावाला मोड़ के पास मोबाइल छीन लिया था। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आसपास सीसीटीवी कैमरों की गहनता से पड़ताल की गई।
सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर भगवंतपुर रोड पर गैंग लीडर काशान के साथ दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर तीन मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गई हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तीनों बाइक से घूमकर मोबाइल पर बात करते व्यक्तियों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। आरोपियों ने अपना नाम काशान निवासी आवास विकास कॉलोनी, मो. उस्मान, मो. फैसल निवासी मोहल्ला छीपियान बताया। पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसएस आई ओमप्रकाश, एस आई कौशल भाकुनी आदि शामिल रहे।