पुलिस ने मोटर चोरी की घटना का किया खुलासा

खबरे शेयर करे -

*पुलिस ने मोटर चोरी की घटना का किया खुलासा*

 

 

 

काशीपुर। चोरी की गई पांच मोटरों सहित सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोटर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। मोटरचोर गिरोह के सदस्यों को पकड़े जाने का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि कि क्षेत्र में लंबे समय से खेतों व घरों में लगी पानी की मोटर चोरी के मामले बढ़ रहे थे। इस बाबत एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस को निर्देश दिए कि टीम बनाकर इन घटनाओं पर रोक लगाने के साथ साथ चोरी में लिप्त लोगों का सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूबी मौर्या के नेतृत्व में शुक्रवार को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहित पुत्र अतुल कुमार निवासी भीमनगर, काशीपुर, लखविन्दर सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी मेहतावन थाना बाजपुर, अमनदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी ग्राम बज्जरपटटी थाना काशीपुर, अनुज कश्यप पुत्र नन्हें निवासी गढ़ीइन्द्रजीत थाना काशीपुर, रोहित पुत्र कमल सिंह निवासी केलामोड़ मशरूम फार्म के पास काशीपुर, सुधांशु पुत्र धर्मी निवासी बज्जरपटटी थाना काशीपुर को गंगा डेरी के सामने से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने प्लेटिना बाइक संख्या-यूके-06-एएम-1886 तथा स्पलैण्डर बाइक संख्या-यूके-18-एच-4916 से मोटर चोरी की है। चोरी की मोटर वे गुडडू कबाड़ी पुत्र किशोरी लाल निवासी गीता कालोनी थाना काशीपुर को बेच दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर गुडडू कबाड़ी से चोरी की पांच मोटरें व घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक बरामद कर ली गयी हैं। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई रूबी मौर्य, का. दीपक जोशी, राजवीर सिंह, हेमचन्द्र, किशोर फर्त्याल, कृष्ण चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, अशोक कुमार आदि शामिल थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *