रुद्रपुर। बीती 14 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर 20 करोड़ की फिरौती के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फिरौती मांगे वाले अभियुक्त परभ सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिंह को गिरफ्तार किया है।
बता दें बीती 14 अप्रैल को एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके फोन पर किसी व्यक्ति ने 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है और जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसपर कोतवाली रुद्रपुर में शिकायत दर्ज कराई गई तथा वादी फरूख को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई गई। दर्ज कराई गई शिकायत के आधार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल चौकी प्रभारी बगवाड़ा कोतवाली रुद्रपुर के सुपुर्द की गई। घटना के शीघ्र अनावरण व त्वरित कार्रवाई हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रभारी एसओजी से संपर्क कर वादी द्वारा बताए गए फोन नंबर की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सुरागरसी व पतारसी की गई। कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त अभियान गत दिवस फिरौती मांगने वाले व्यक्ति परब सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिद्धू को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।