पुलिस ने आगामी ईद उल जुहा (बकरीद) के संबंध में शांति व्यवस्था हेतु गोष्ठी का आयोजन किया
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह की उपस्थिति में थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्त संभ्रांत गणमान्य व्यक्तियों तथा थाना हाजा पर उपस्थित पुलिस बल की आगामी ईद उल जुहा (बकरीद) के संबंध में शांति व्यवस्था हेतु गोष्ठी आयोजित कर समस्त उपस्थित जन से त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सहयोग की अपील की गई। उपस्थित सभी लोगों द्वारा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया।