



काशीपुर। गालीगलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। मौहल्ला पक्काकोट में बड़ा गुरूद्वारा साहिब के पीछे ईदगाह मोड़ स्थित आनन्द नर्सरी निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि बीती 9 मई की देर रात नर्सरी से कुछ दूर खड़ा मौहल्ला कानूनगोयान निवासी अमित ठाकुर पुत्र सुधीर कुमार उसे देखकर गालीगलौच करने लगा। विरोध करने पर यह कहते हुए मारपीट शुरू कर दी कि आज तुझे जान से मार देता हूं। शोरशराबा सुनकर आये लोगों को देख वह भाग निकला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।