



काशीपुर। मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुण्डेश्वरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगतपुर निवासी रकविंदर सिंह पुत्र सिंगारा सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता है जबकि उसकी पत्नी जसविंदर कौर ग्राम गुलजारपुर की प्रधान है। कहा कि बीती 24 फरवरी को ग्राम जुड़का में जल एवं पर्यावरण समिति ने स्टोन क्रेशरों द्वारा अवैध खनन एवं जलदोहन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें वह भी एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठा था। इसके चलते रंजिशन रविवार दोपहर हरदीप सिंह गिल पुत्र सुखदेव सिंह, प्रभजोत सिंह पुत्र हरजाप सिंह निवासीगण ग्राम गुलजारपुर तथा गुरलाल सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी एस्काॅर्ट फार्म दोहरी वकील ने अपने आठ-दस साथियों के साथ मिलकर उसे वन चैकी में घेर लिया और गालीगलौच की। आरोप है कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर चाकू, लाठी व लोहे की राॅड से उस पर हमला बोल दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।