Homeउत्तराखंडथाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।

थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।

अभियुक्तो से 04 मोटर साईकिल बरामद।

रुद्रपुर में बाइक चोरी का खुलासा ,, सीओ रुद्रपुर ने किया थाना ट्राजिंट कैम्प क्षेत्र में पकड़े बाइक चोरो खुलासा 31.01.24 को वादी सुरजीत कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी हाल ठाकुर नगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिह नगर द्वारा ई- FIR दर्ज करायी कि दिनांक 30.01.24 को अज्ञात चोर द्वारा ठाकुर नगर से स्वंय की मो0सा0 UP26 Z 9259 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प में मुO FIR NO – 27/24 U/S 379 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 02.02.24 को वादी श्री नरेन्द्र कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी कृष्णा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प द्वारा भी ई- FIR दर्ज करायी कि दिनांक 31.01.24 को कृष्णा कालोनी से स्वंय की मो0सा0 UP25 BS 7114 को अज्ञात चोर द्वार चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैम्प मे मु0 FIR NO 30/24 U/S 379 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया

उपरोक्त मो०सा० चोरी की घटना के अनावरण व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिह नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर महोदय के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म जरायम, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन गंगापुर रोड शमशान घाट के सामने गन्ने के खेत से अभियुक्तगण 1. दीपक शर्मा उर्फ लूटिया पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम गोगई थाना मीरगंज बरेली उ०प्र०, हाल राजा कालोनी वार्ड न0 02 थाना ट्रांजिट कैम्प उ0सि०नगर- उम्र-20 वर्ष 2- विजय शर्मा पुत्र गंगाराम शर्मा निवासी ग्राम निजाम डाण्डी थाना जहांनाबाद पीलीभीत उ०प्र०, हाल निवासी कृष्णा कालौनी वार्ड न0 02 थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उ0सि0नगर उम्र-19 वर्ष के कब्जों से 1 मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस, रंग काला बिना नम्बर प्लेट, इंजन नम्बर-HA10AGJHCA5927, चेचिस न0-MBLHAR089JHC06420, 2- मो०सा० प्लेटिना चेचिस न०-MD2A76AZXGRD84125, इंजन न0-PFZRGD68477, 3-हीरो स्प्लैण्डर प्लस इंजन न-HA10AGKHKE9800, चेसिस न0-MBLHAW081KHK69329, 4- हीरो स्प्लेण्डर प्लस इंजन न-HA10AAGHHKB5657, चेसिस न0-MBLHAR084HHK16067 को बरामद अभियोग में धारा 34/411 IPC, 41/102 CRPC की बढोत्तरी कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण को समय से मा० न्यायालय पेश किया जायेगा ।

मो०सा० स्प्लेण्डर प्लस, रंग काला बिना नम्बर प्लेट, इंजन नम्बर-HA10AGJHCA5927, चेचिस न०-MBLHAR089JHC06420, 2- मो0सा0 प्लेटिना चेचिस न०-MD2A76AZXGRD84125, इंजन न0-PFZRGD68477,

3-हीरो स्प्लेण्डर प्लस इंजन न-HA10AGKHKE9800, चेसिस न0-MBLHAW081KHK69329 ,4- हीरो स्प्लैण्डर प्लस इंजन न-HA10AAGHHKB5657, चेसिस न0-MBLHAR084HHK16067

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. दीपक शर्मा उर्फ लूटिया पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम गोगई थाना मीरगंज बरेली उ०प्र०, हाल राजा कालौनी वार्ड न0 02 थाना ट्रांजिट कैम्प उ0सि0नगर- उम्र-20 वर्ष
2- विजय शर्मा पुत्र गंगाराम शर्मा निवासी ग्राम निजाम डाण्डी थाना जहांनाबाद पीलीभीत उ०प्र०, हाल निवासी कृष्णा कालौनी वार्ड न0 02 थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उ0सि0नगर उम्र-19 वर्ष

आपराधिक इतिहास

1. FIR NO-27/24 U/S 379/34/411 IPC, 41/102 CRPC थाना ट्रांजिट कैम्प
2. FIR NO-30/24 U/S 379/34/411 IPC, 41/102 CRPC थाना ट्रांजिट कैम्प
3.FIR NO-158/23 U/S 379/411 IPC थाना पन्तनगर
4. FIR NO-163/23 U/S 379/411 IPC थाना पन्तनगर
5. FIR NO-164/23 U/S 379/411 IPC थाना पन्तनगर
6. FIR NO-165/23 U/S 379/411 IPC थाना पन्तनगर


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!