



रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार ने 28 से 30 मार्च को रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य सचिव डा. एस.एस. संधू ने आज पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नैनीताल और उधम सिंह नगर के अधिकारियों के साथ बैठक की। डा. संधू ने पंतनगर एयरपोर्ट के सुधारीकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। बाद में मुख्य सचिव ने पंतनगर से रामनगर तक के सड़क मार्ग का निरीक्षण भी किया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के रामनगर में 28 मार्च से 30 मार्च तक जी-20 की पहली बैठक आयोजित की जा रही है। यहां जी-20 चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबिल कार्यक्रम होगा। जिसमे अमेरिका और जापान समेत विभिन्न देशों के करीब 100 मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार हिस्सा लेंगे।


Your expertise on this subject shines through in this post.