




रुद्रपुर। चुनावी माहौल को धार देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुद्रपुर दौरा तय हो गया है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के सह संयोजक राजेन्द्र बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को जिला मुख्यालय रुद्रपुर के मोदी मैदान में आ रहे हैं, जहां वह ऊधमसिंह नगर जिले से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनायेंगे। जानकारी देते हुए रैली सह प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि रैली के संयोजक राजू भण्डारी के निर्देशन में तैयारियां पूरी की जा रही हैं। रैली में 60 से 70 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं रैली में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना भी सुनिश्चित किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को श्रीनगर, 11 फरवरी को अल्मोड़ा व 12 फरवरी को रुद्रपुर में पहुंचेंगे। वहीं पार्टी के प्रत्याशी का विरोध करने वालों पर पूछे गए सवाल पर राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं की सूची बनाई जा रही है। अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान जिला महामंत्री विवेक सक्सेना व जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी भी मौजूद रहे।

