




लखनऊः यूपी चुनाव में स्टार प्रचाराकों का आना शुरु हो गया है। जिसमें अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन मार्च को बनारस आएंगी। यह जानकारी टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने दी कि अभी कार्यक्रम की रूपरेखा तय नहीं है। जल्द ही कार्यक्रम तय होंगे। दरअसल, बनारस के बंगीय समाज के मतदाताओं को तृणमूल कांग्रेस की ओर से साधने की तैयारी है।
बनारस में सपा के साथ सुभासपा, रालोद के बाद अब टीएमसी भी शामिल हो गई है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी का समर्थन कर यूपी में अपनी भूमिका को सपा के साथ साझा किया है। इसी के साथ ममता बनर्जी ने वाराणसी आने और यहां पर बाबा दरबार में दर्शन पूजन के अलावा गंगा आरती करने की भी इच्छा जाहिर की है।
सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि हम लोगों को तारीख नहीं पता है, लेकिन उनके बनारस आने की चर्चा है। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि बनारस में सपा प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान को धार देने के लिए वे आएंगी। बता दें कि बनारस में तकरीबन 90 हजार से अधिक बंगाली समाज के लोग हैं।

