



*एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा चलाया गया, जन जागरूकता कार्यक्रम !*
*साइबर सुरक्षा, नशे के दुष्परिणामों, नए कानूनों सहित , विभिन्न विषयों की दी गई जानकारी*
*थाना गदरपुर पुलिस व साइबर सैल रुद्रपुर द्वारा रेड रोज़ कॉन्वेंट विद्यालय में लगाया गया जागरूकता सम्मेलन*
श्री मणिकांत मिश्रा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/ थानाध्यक्षों/ ANTF प्रभारियों/AHTU प्रभारियों को जनपद के स्कूल कॉलेजों, नगर, कस्बों , ग्रामीण क्षेत्रों में नशा/ साइबर सुरक्षा/ नए कानूनों/ महिला सुरक्षा/ यातायात नियमों का पालन, आदि के संबंध में अभियान के तहत वृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थाना गदरपुर पुलिस एवं साइबर सैल रुद्रपुर द्वारा रेड रोज़ कॉन्वेंट विद्यालय में लगभग 150 छात्र , छात्राओं व स्कूल स्टाफ तथा आमजन को साइबर ठगी जैसे कस्टमर केयर फ्रॉड / गूगल फ्रॉड /क्यूआर स्कैन फ्रॉड/ olx फ्रॉड / सोशल मीडिया फ्रॉड / डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड / KYC अपडेट फ्रॉड/ UPI (डिजिटल पेमेंट)/ ऑनलाइन लॉगिन फ्रॉड तथा नशे के दुष्परिणामों , नवीन कानूनों की जानकारी , यातायात नियमों , डायल 112, ह्यूमन ट्रैफिकिंग , महिला एवं बाल अपराध एवं साइबर हेल्पलाइन —1930 सहित विभिन्न विषयों/ हेल्प लाइन नंबरों के बारे में सम्मेलन लेकर जानकारी देकर सभी को जागरूक किया गया ।