



रुद्रपुर। बीते दिनों शहर में आयोजित विभाजन विभीषिका दिवस पर एक हुई पंजाबी महासभा एक बार फिर विभाजित हो गई है। शहर में आयोजित जन्माष्टमी के अवसर पर निकली गई शोभायात्रा में पंजाबी उत्तरांचल पंजाबी महासभा के दो मंच देखने को मिले, जो शहर में चर्चा का विषय रहा। शोभायात्रा में पहुंचे लोग पंजाबी महासभा के दो मंच देखकर हैरान दिखे। बता दें बीते दिनों रुद्रपुर में पंजाबी महासभा द्वारा विभाजन विभीषिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे थे, जिसके बाद आज जन्माष्टमी पर आयोजित शोभा यात्रा में पंजाबी महासभा के दो मंच दिखे, जो शहर में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं देखने वाली बात यह रही कि दोनों मंचों के बैनर में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ की फ़ोटो लगी हुई थी।