Homeउत्तराखंडकिच्छा में रामलीला की रिहर्सल जोरों पर, 25 सितंबर से शुरू होगी...

किच्छा में रामलीला की रिहर्सल जोरों पर, 25 सितंबर से शुरू होगी ऐतिहासिक रामलीला

Spread the love

किच्छा में नवयुवक कला केंद्र के तत्वाधान में हर वर्ष आयोजित होने वाली प्रभु श्री राम की लीला के रिहर्सल इन दिनों नगर की पुरानी गल्ला मंडी रामलीला मैदान में जोरों शोरों से चल रही है रामलीला कमेटी के डायरेक्टर जितेंद्र अग्रवाल डब्बू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर की ऐतिहासिक रामलीला 25 सितंबर को बड़े ही धूमधाम के साथ प्रारंभ होने जा रही है जिसका विधिवत उद्घाटन रामलीला कमेटी के संस्थापक हुकुमचंद अग्रवाल व रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पंडित नन्द किशोर शर्मा नगद के परिवार द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया जाएगा
कमेटी के डब्बू अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों रामलीला के पात्रों के अभिनए की रिहर्सल रामलीला मंच पर चल रही है जिसमें यह रिहर्सल एक माह चलती है जिसमें कलाकारों का चयन किया जाता है

वहीं इस वर्ष भी नगर की ऐतिहासिक रामलीला शहर के लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहेगी क्योंकि इस वर्ष नए-नए पात्रों के अभिनय के साथ सुंदर चित्रण के साथ में रामलीला दिखाई जाए इस दौरान रामलीला कमेटी के संरक्षक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल सचिव विकास दाबड़ा, कुंज बिहारी कृष्णा, कोषाध्यक्ष रिंकल गुप्ता उपाध्यक्ष रविश सक्सेना दुली चंद चांगल, अमित कालरा, हरीश सक्सेना अनुज सक्सेना राधा कृष्ण अग्रवाल राजीव अग्रवाल, कमल भाटिया मनोज गुप्ता, नवल किशोर मनोज कक्कड़ बबलू राठौर रमाकांत देव भाटिया अंशुल गंगवार ध्रुव कालड़ा, बिट्टू हंसपाल बेभव पंत, योगेश अग्रवाल वासु शर्मा, परवीन सेन, शेखर पांडे, गौरब गोयल , विवेक आर्या, आयुष गुप्ता,सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!