Homeउत्तराखंडशिक्षा दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक शुक्ला ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का...

शिक्षा दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक शुक्ला ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान, लिया आशीर्वाद

Spread the love

किच्छा :- शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने आवास पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया!
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने आवास पर सेवानिवृत्त शिक्षक वेंकट रमन शुक्ला, राधेश्याम पांडे, अब्दुल रहमान अंसारी, माधव सिंह, हरीश पंत व कोविड के दौरान अपने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं की फीस माफ करने एवं शिक्षकों को अपने पास से उनका वेतन देने वाले गौसे आजम स्कूल दरऊ के सैयद इफ्तिकार मियां व सरस्वती शिक्षा मंदिर सुनहरी के गिरीश चंद्र वर्मा को भी सम्मानित किया!
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जिस तरह एक पक्की नींव ही ठोस और मजबूत भवन का निर्माण करती है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक विद्यार्थी रूपी नींव को सुदृढ़ करके उस पर भविष्य में सफलता रूपी भवन खड़ा करने में सहायता करता है। एक शिक्षक ही है जो मनुष्य को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाता है और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका बताता है। कहा जाता है कि एक बच्चे के जीवन में उसकी मां पहली गुरू होती है, जो हमें इस संसार से अवगत कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते है, जो हमें सांसारिक बोध कराते हैं। जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को बर्तन का आकार देता है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक छात्र के जीवन को मूल्यवान बनाता है। शिक्षक से हमारा संबंध बौद्धिक और आंशिक होता है। प्रत्येक वर्ष डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष तनेजा ने किया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंदन लाल खुराना, मंडल अध्यक्ष विवेक राय, हरीश चंद्र पंत, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, सुरेंद्र चौधरी, प्रकाश अरोड़ा, राकेश गुप्ता, नितिन फुटेला, त्रिलोक नेगी, गोल्डी गोराया, अमेरिक मंड, राजकुमार कोली, रमन कोली, मिथुन मंडल, विनोद कोली, धनीराम, ठाकुर महेंद्र, नितिन चरण, चंदन जायसवाल, गोल्डी गोराया, घनश्याम राठौर, दर्शन कुमार, सोनू, वीरेंद्र कुमार, तातिर अहमद, हीरा सरकार, दर्शन समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे !


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!