दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रारभ हुई सीबीएसई नार्थजोंन -आर्चरी चेम्पियनशिप

खबरे शेयर करे -

8 दिसंबर से दिल्ली पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की तीन दिवसीय नार्थजोनआर्चरी प्रतियोगिता प्रांरभ हो गई हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमाऊँ कमिश्नर  दीपक रावत तथा विशिष्ट अतिथि डी आईजी नीलेश आनन्द भरणे की उपस्थिति में हुआ |

आर्चरी प्रतियोगिता से पूर्व परंपरा का निर्वहन करते हुए गणेश वंदना के साथ ही अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में खिलाडियो से खेल भावना बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलो का जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है ।खेल जहाँ मनोरंजन प्रदान करते है वही साहस, धैर्य एवं सामंजस्य जैसे गुणों का भी विकास करते हैं। खेल हर परिस्थिति में हार न मानने की प्रेरणा देते हैं।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन  सुरजीत सिंह ग्रोवर ने उपस्थित टीमों को शुभकामना देते हुए कहा कि खेल के मैदान में उतरा हुआ हर खिलाड़ी विजेता है । सभी बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलो में भी प्रतिभाग करना चाहिए क्योंकि सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ अन्य सहगामी क्रिया कलापों का भी महत्वपूर्ण स्थान है।

इस अवसर एस0एस0पी0 मंजूनाथ टी0 सी0 , डीके सिंह सचिव, राज्य ओलम्पिक एसोसिएशन, आशीष तोमर सचिव यू0 टी0 ए, राजेन्द्र सिंह तोमर कोषाध्यक्ष ए0 ए0 आई0 सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

आज के आर्चरी चैंपियनशिप के परिणाम इस प्रकार है :

Under-14 Boys (Category- Recurve)
Ist- Prakkhar Singh- K.R.Mangalam School
IInd- Stavya Tyagi- Amity Sec-1
IIIrd- Abhinav- Alpine Baghpat School

Under -14 Girls (Recurve)
Ist- Srishti Malik- SIS Merrut
IInd- Anushka Pal- Amity International
IIIrd- Anushka- DSB School

Under-14 Mix Team
Ist- Stavya Tyagi and Anushka Pal- Amity International School
IInd- Arpit Singh and Anushka- DSB Rishikesh
IIIrd- Abhinav and Apoorva- Alpine School Baghpat

U-14 Compound Boys
Ist- Arav Goyal- DSB School
IInd- Shaurya Kushwaha- Amity International
IIIrd- Natik Uppal- DSB School

U-14 Compund Girls
Ist-Mokshada Pokharkar- Amity School
IInd- Jagriti Bhandari- DSB School
IIIrd- Aradhaya Maurya- DSB School

U-14 Mix Compound Team
Ist- Arav Goyal and Jagrati Bhandari- DSB School
IInd- Shaurya Kushwaha and Mokshada Poharkar- Amity International School


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *