युनो मिण्डा ने सामाजिक संस्था सुमन निर्मल मिण्डा फाउंडेशन के माध्यम से जरुरतमंद लोगो को वितरित किये कम्बल

खबरे शेयर करे -

युनो मिण्डा ने सामाजिक संस्था सुमन निर्मल मिण्डा फाउंडेशन के माध्यम से जरुरतमंद लोगो को वितरित किये कम्बल

रुद्रपुर। युनो मिण्डा लिमिटेड कंपनी पंतनगर द्वारा एवं उसकी सामाजिक संस्था सुमन निर्मल मिण्डा फाउंडेशन के माध्यम से रुद्रपुर में रह रहे जरुरतमंद लोगो को आज कम्बल वितरित किये गए | इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई और जरुरत जरुरतमंद लोगो को कम्बल वितरित किये और उन्होंने युनो मिण्डा द्वारा उठाये गए इस कदम की खूब सराहना की | सुमन मिण्डा- चेयर पर्सन- सुमन निर्मल मिण्डा फाउंडेशन एवं राजीव कपूर-सीएचआरओ,युनो मिण्डा के मार्गदर्शन में इस पुनीत अभियान का आयोजन किया गया |
इस अभियान में संस्था की तरफ से राजीब दत्ता- बिज़नेस हेड, अखिलेश सिंह- प्लांट हेड, संदीप उपाध्याय – कैंपस एच.आर.हेड एवं उनकी टीम मौजूद रही और कम्बल वितरित किये | लगभग 200 जरुरतमंद परिवार इस अभियान से लाभान्वित हुए |


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *