विजिलेंस की टीम ने 5 हजार की घूस लेते राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया।
उधम सिंह नगर जनपद की इच्छा तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक धनेश कुमार शर्मा को बिजनेस की टीमें 5000 की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। ग्राम देवरिया निवासी मदन नेगी द्वारा विजिलेंस की टीम को सूचना दी गई थी कि किच्छा तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक धनेश कुमार शर्मा जमीन की नपाई के एवज में 5000 ₹ घूस की मांग कर रहे हैं, सूचना मिलने पर विजिलेंस सीओ दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में पीने छापेमारी करते हुए राजस्व निरीक्षक धनेश कुमार शर्मा को 5000 ₹ की नगदी लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि किच्छा तहसील क्षेत्र के ग्राम देवरिया निवासी मदन सिंह नेगी द्वारा अप्रैल 2022 में जमीन की पैमाई के लिए तहसील में 9000 हजार की रसीद कटवा ली थी,फीस जमा करने के बाद भी राजस्व निरीक्षक धनेश कुमार शर्मा द्वारा 5000 रूपये की घुस की मांग की जा रही थी घूस ना देने पर जमीन की पैमाई नहीं की गई। जमीन की पैमाई ना होने से परेशान मदन सिंह नेगी ने विजिलेंस की टीम 19 जनवरी को शिकायत की,मदन नेगी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5000 रूपये की नगदी लेते समय राजस्व निरीक्षक धनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।टीम में विजिलेंस निरीक्षक मनोहर सिंह, विनोद यादव एवं भानु प्रकाश आर्य थे।