



गुमशुदा व्यक्ति का कोशी हांडा घाट में शव मिला
बाजपुर।वन्नाखेड़ा क्षेत्र से 2 फरवरी को समय करीब 14:35 प्रधान घाट वन्नाखेड़ा से कोसी नदी में एक डेड बॉडी मिलने की सूचना पर कोसी नदी में प्रधान घाट से सत्ता घाट तक तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें हांडा घाट के सामने नदी के पार एक पानी में तैरता हुआ शव है।शव लगभग 2 दिन पुराना है सव को पानी से बाहर निकालकर पचनामा की कार्यवाही की जा रही है।किसी प्रकार की कोई चोट नहीं केवल माथे पर रगड़ का निशान है जो पत्थर लगने से डूबने से आई हुई है मृतक की फोटो लेकर स्थानीय ग्रुप में डाला तो उक्त शव की पहचान ओमप्रकाश 67 वर्ष पुत्र कन्हई निवासी बन्नाखेड़ा के रूप में हुई।उनकी पत्नी गीता द्वारा आज दिन में चौकी वन्नाखेड़ा गुमशुदगी की सूचना दी थी जो अत्यधिक शराब पीने के आदि थे पिछले 2 दिन से गायब थे पंचनामा एवं पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बॉडी काशीपुर भेजा जा रहा है।