



रुद्रपुर अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यालय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उधमसिंह नगर द्वारा SDRF टीम रूद्रपुर के सहयोग से तहसील रुद्रपुर क्षेत्रान्र्गत स्थित ए0एन0झा0, राजकीय इंटर कॉलेज, रूद्रपुर में आपदा प्रबंधन विषयक जन जागरूकता एवं खोज बचाव का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा विभाग एवं एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा ए0एन0झा0, राजकीय इंटर कॉलेज, रूद्रपुर के शिक्षकों एवं विधार्थियों को आपदा प्रबन्धन का प्रारम्भिक जानकारी प्रदान करते हुये जनपद हेतु संवेदनशील आपदों की जानकारी दी गई। एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा विधार्थियों को आपदा राहत एवं खोज-बचाव का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आपदा विभाग द्वारा आपदा प्रबन्धन में प्रयोग होने वाले विभिन्न खोज बचाव उपकरणों सहित डोन के संचालन का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
उक्त के दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के विभिन्न विधालयों में आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये गये। उक्त कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री उमाशंकर नेगी, एस0डी0आर0एफ0 टीम प्रभारी श्री बालम सिंह बजेली प्रधानाचार्य ए न झा इंटर कालेज रूद्रपुर श्री दयाशंकर पाण्डे, एस0डी0आर0एफ0 के जवान व आपदा प्रबन्धन की टीम उपस्थित रही।